Udayprabhat
Breaking News

Lawrence Bishnoi : अमेरिका का बड़ा खुलासा, मुंबई पुलिस को बताया लॉरेंस के भाई का ठिकाना

Lawrence Bishnoi

लॉरेंस बिश्नोई का गैंग तेजी से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। गैंग की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अब सुरक्षा एजेंसियां भी एक्शन मोड में आ गई है। इस बीच अमेरिका ने मुंबई पुलिस को लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि अनमोल यूएस में ही छिपा है और इसको लेकर उन्होंने मुंबई पुलिस को भी सचेत कर दिया है। मुंबई पुलिस ने इस जानकारी के बाद उसके प्रत्यर्पण की मांग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने पिछले महीने भी एक स्पेशल अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

बता दें कि स्पेशल कोर्ट में क्राइम ब्रांच ने सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में अनमोल के प्रत्यर्पण की पहल की मांग की थी। वहीं, एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था। आरोप है कि अनमोल ने ही गोली चलाने वाले से बात की थी।

अनमोल बिश्नोई पर एनआईए ने 10 लाख का इनाम रखा है, क्योंकि उसपर 18 मामले दर्ज है। एजेंसी ने ये भी बताया कि अनमोल 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने में भी शामिल था। उसी ने आरोपियों को कथित तौर पर हथियार और अन्य सहायता दी थी।

Leave a Comment