Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

हरिद्वार में राजकीय सम्मान के साथ घन्ना भाई की विदाई, बेटों ने दी मुखाग्नि

हरिद्वारः उत्तराखंड के मशहूर हास्य कलाकार घनानंद गगोडिया उर्फ घन्ना भाई को आज 12 फरवरी को सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई. हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया.

घन्ना भाई घनानंद को आज हरिद्वार में नम आंखों से लोगों ने अंतिम विदाई दी. उनकी आखिरी यात्रा उनके देहरादून स्थित आवास से चली. जहां कई लोगों ने उनके अंतिम दर्शन के बाद आखिरी यात्रा के लिए विदा किया. वहीं, हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके तीनों बेटे बड़ा निशांत, मझला प्रशांत और छोटा सुशांत ने उन्हें मुखाग्नि दी.

वहीं इससे पहले हरिद्वार से भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरिद्वार नगर से भाजपा विधायक मदन कौशिक समेत राजनीतिक दलों के नेता और शासन प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने बताया कि राजकीय सम्मान के साथ उन्हें विदाई दी गई.

Leave a Comment