Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandदेहरादून

देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से बड़ी संख्या में बीमार पड़े कई लोग, सीएम धामी व स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल पहुंच कर जाना लोगों का हाल

देहरादून: कुट्टू का आटा खाने कई लोग बीमार पड़ गए। राजधानी के कोरोनेशन और दून अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज़ भर्ती हैं। सीएम धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने देहरादून जिला अस्पताल में जाकर बीमार हुए लोगों का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल प्रशासन को दिशा निर्देश दिए।

देहरादून में उस समय हड़कंप मच गया जब बड़ी संख्या में कुट्टू के आने के पकवान खाने से लोग बीमार हो गए. बीमार लोगों को देखने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि 66 मरीजों को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 44 मरीजों को दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है

ख्यमंत्री धामी ने कहा कि फिलहाल सभी की तबीयत सामान्य है. उन्होंने चेताया कि इस मामले में संलिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा. बता दें कि मंगलवार को उपवास के बाद इन लोगों ने कुट्टू के आटे से बना भोजन ग्रहण किया था. इसके बाद इन लोगों के पेट में दर्द होने लगा और चक्कर आने लगे. इस बीच कई लोगों को चक्कर आने और उल्टी की शिकायत के बाद कोरोनेशन और दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बतौर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी कुट्टू का आटा खाने से हुई फूड प्वाइजनिंग से बीमार लोगों की संख्या बढ़ सकती है. सीएम ने कहा कि सरकार मिलावटखोरों को किसी भी सूरत में बख्शेगी नहीं.

इस घटना के कारणों की जांच के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए हैं. साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि विकासनगर, पटेलनगर, कोतवाली क्षेत्र से देहरादून के विभिन्न स्टोरों, गोदामों में कुट्टू का आटा सप्लाई हुआ था. पुलिस द्वारा तत्काल संबंधित दुकानों और गोदामों से कुट्टू के आटे को जब्त किया गया।

Leave a Comment