लक्सर: हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में धमाका हुआ है, जिसमें दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज से पूरा गांव दहल गया था.
जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार 14 अप्रैल की है. बताया जा रहा है कि पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव के लोग उस सहम गए, जब उन्हें जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी. धमाके की आवाज सुन लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े तो देखा कि वहां दो लोग घायल पड़े हुए हैं. ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. इसके साथ ही पुलिस ने घायलों को पास के हॉस्पिटल भी भिजवाया.