पौड़ी गढ़वाल: खिर्सू मार्ग पर सोमवार को एक बाइक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस घटना में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. घायल बाइक सवार वन विभाग का कर्मचारी है।
जानकारी के अनुसार पौड़ी-खिर्सू मोटर मार्ग पर एक बाइक और कार की आपस में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार से टक्कर के बाद बाइक सवार कई फीट उछलकर सड़क से नीचे जा गिरा. इस हादसे में बाइक सवार के सिर और पैर पर गंभीर चोटे आई हैं. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत 108 आपातकालीन सेवा को सूचित किया गया. और घायल कर्मचारी को प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्रशासन कार्रवाई कर रहा है.