उत्तरकाशी: सीएम धामी उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल पहुंचे हैं. आज सिलक्यारा टनल का ब्रेकथ्रू हो गया है. यानी आज सिलक्यारा टनल आर-पार हो गई है. इसके साथ ही टनल के निकट नवनिर्मित बाबा बौखनाग मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी संपन्न हो गई. सीएम धामी इस कार्यक्रम में भी शामिल रहे हैं।
दरअसल 2023 में दीपावली की सुबह जब सिलक्यारा टनल हादसा हुआ था तो देश के साथ ही पूरी दुनिया की नजर इस सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगी थी. बड़े-बड़े टनल विशेषज्ञ और इंजीनियर टनल में फंसे 41 श्रमिकों की जान बचाने के लिए दिन-रात लगे थे. ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने टनल विशेषज्ञ अर्नॉल्ड डिक्स भी कई दिन मोर्चा संभाले रहे थे. उस दौरान डिक्स को स्थानीय लोगों के साथ बाबा बौखनाग के मंदिर में पूजा करते हुए भी देखा गया था. रेस्क्यू कार्य पूरा होने के बाद सीएम धामी ने सिलक्यारा सुरंग के पास बाबा बौखनाग के मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था. सीएम का संकल्प आज पूरा हो गया है. बाबा बौखनाग का भव्य मंदिर टनल के पास बनकर तैयार हो गया है. सीएम धामी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे. चारधाम यात्रा के लिए सिलक्यारा टनल बहुत महत्वपूर्ण है. लगभग 853 करोड़ की लागत से ये टनल बन रही है.