देहरादून : लैब असिस्टेंट की परीक्षा में एक अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे मुन्ना भाई को थाना कैंट पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह मामला उस समय सामने आया जब केंद्रीय विद्यालय एफआरआई में आयोजित सीबीएसई के पोस्ट लैब असिस्टेंट परीक्षा के दौरान आरोपी का बॉयोमीट्रिक उपस्थिति से मिलान नहीं हुआ।
18 मई को आयोजित इस परीक्षा के दौरान एक उम्मीदवार सौरभ सिंह की जगह एक अन्य व्यक्ति, चन्द, निवासी फिरोजाबाद, परीक्षा दे रहा था। केंद्राध्यक्ष की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी अजय ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही सौरभ सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम भेजी जाएगी। गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ उत्तराखंड नकल विरोधी कानून के तहत सख्त धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा, 18 मई को हुई केंद्रीय परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के प्रयोग करने वाले 17 अन्य अभ्यर्थियों के खिलाफ भी थाना पटेल नगर और डालनवाला में FIR दर्ज की गई है।