RCB ने रचा इतिहास: 18 साल के इंतज़ार के बाद पहली बार IPL चैंपियन, विराट की आंखों में खुशी के आंसू
IPL 2025 का फाइनल जीतने के साथ ही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का सपना आखिर 18 साल बाद पूरा हो गया और उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार को पंजाब किंग को 6 रन से हरा कर आईपीएल की ट्राफी अपने नाम कर ली।
अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल मंगलवार, 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। रजत पाटीदार की कप्तानी में खेल रही आरसीबी ने एक रोमांचक मुकाबले में श्रेयस अय्यर की पंजाब टीम को शिकस्त दी और 18 साल से चला आ रहा ट्रॉफी का सूखा समाप्त कर दिया।
यह जीत केवल एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि करोड़ों फैंस की उम्मीदों और भावनाओं की जीत थी। बेंगलुरु से लेकर कर्नाटक तक और पूरी दुनिया में फैले आरसीबी समर्थकों ने रातभर जश्न मनाया। बेंगलुरु शहर में सड़कों पर जश्न का माहौल रहा और सोशल मीडिया पर फैंस के जश्न के वीडियो वायरल हो गए।
मैच के बाद भावुक क्षण तब आया जब विराट कोहली मैदान पर ही खुशी से फूट-फूटकर रो पड़े। उनके साथ मैदान पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल भी मौजूद थे। कोहली ने ट्रॉफी उठाने के बाद कहा, “यह सिर्फ एक जीत नहीं है, यह एक सपना है जो आज साकार हुआ है।”
इस ऐतिहासिक जीत के बाद आरसीबी ने घोषणा की है कि बेंगलुरु में एक भव्य “विक्ट्री परेड” का आयोजन किया जाएगा, ताकि टीम यह जीत अपने फैंस के साथ मना सके। तारीख और स्थान की जानकारी फ्रैंचाइजी ने जल्द ही साझा की है।
फाइनल मुकाबले के बाद विजेता टीम आरसीबी, उपविजेता पंजाब किंग्स और अन्य प्लेऑफ टीमें करोड़ों रुपये की इनामी राशि से नवाज़ी गईं। इसके साथ ही पूरे सीजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी बड़े पुरस्कार मिले।