रुड़की/ हरिद्वार: हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार, 4 जून को एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में जा गिरी, जिसमें कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की पहचान 49 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र बलबीर सिंह, निवासी भोगांव सहारा, मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नारसन चौकी पुलिस को सुबह सूचना मिली कि मोहम्मदपुर झाल के पास एक कार गंगनहर में गिरी है। तत्काल चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और झाल कर्मियों की मदद से जलस्तर को कम कराया गया। जांच के दौरान पुलिस को DL4CAN2861 नंबर की होंडा सिटी कार गंगनहर में मिली।
कार के पीछे का शीशा टूटा हुआ था और अंदर एक शव पड़ा मिला। शव के पास से मिला आधार कार्ड मृतक की पहचान का आधार बना। शरीर पर किसी अन्य गंभीर चोट के निशान नहीं पाए गए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रुड़की सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के समय कार में कितने लोग सवार थे, इसका पता लगाने के लिए आपदा राहत टीम की मदद से तलाशी अभियान जारी है। साथ ही, वाहन को गंगनहर से बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और तीव्र मोड़ को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।