देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य और धन सिंह रावत शामिल हुए। बैठक में पंचायत व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल और महिला सशक्तिकरण से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में त्रिस्तरीय पंचायतों में प्रशासकों की तैनाती के साथ-साथ पंचायतों में आरक्षण व्यवस्था को लेकर प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसके अलावा आगामी पंचायत चुनावों की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई, जिससे राज्य में स्थानीय स्वशासन व्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
स्वास्थ्य क्षेत्र में, रोगी कल्याण समितियों का गठन ब्लॉक स्तर तक किया जाएगा, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी और गुणवत्ता बेहतर की जा सकेगी।
शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन किए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है, जिससे प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और त्वरित बनेगी।
इसके अलावा देहरादून के रायपुर क्षेत्र में फ्रीज की गई भूमि को फ्रीज मुक्त करने, आठ शहरों में 23 खेल अकादमी स्थापित करने के लेगेसी प्लान, और नंदा गौरा योजना के तहत लाभार्थी बालिकाओं को स्किल कोर्स पूरा करने पर अतिरिक्त सहायता राशि देने के प्रस्तावों को भी हरी झंडी दी गई है। उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर भी सरकार गंभीर दिखी और इस पर ठोस नीति बनाए जाने की संभावना है।