अल्मोड़ा: एक करोड़ रुपये की ठगी के मामले में वांछित फर्जी चिटफंड कंपनी का चेयरमैन संजय सिंह मेवाड़ा आखिरकार मध्यप्रदेश के मिसरोद से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी वर्ष 2021 से फरार चल रहा था और उस पर 5000 रुपये का इनाम घोषित था।
यह कार्रवाई 22 फरवरी 2021 को दर्ज एक एफआईआर के आधार पर की गई, जब ग्राम चमना निवासी प्रकाश सिंह ने द्वाराहाट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में साई राम बिलटेक लिमिटेड, राम मल्टी प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड और अनन्या RTM सेल एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनियों ने बग्वालीपोखर, तहसील द्वाराहाट, अल्मोड़ा में कार्यालय खोलकर निवेश का झांसा दिया था। कंपनी के दस्तावेजों पर भरोसा कर कई लोगों ने आरडी और एफडी के माध्यम से लगभग 1 करोड़ रुपये जमा किए।
कंपनी अगस्त 2017 में सॉफ्टवेयर बंद कर फरार हो गई। संपर्क के तमाम प्रयास विफल रहे और अंततः कंपनी संचालकों के फोन बंद हो गए। एफआईआर संख्या 6/2021 के तहत मामला दर्ज होने के बाद एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर आरोपी की तलाश शुरू की गई।