रामबन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 6 जून को अपने जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। यह दौरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का पहला दौरा था, जिस कारण सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।
पीएम मोदी ने चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज और देश के पहले केबल-स्टे अंजी ब्रिज का उद्घाटन किया। उन्होंने करीब 46 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं। इस ऐतिहासिक मौके पर कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली दो वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि चिनाब ब्रिज की ऊंचाई 359 मीटर है, जो पेरिस के एफिल टॉवर से 35 मीटर अधिक है। इसकी लंबाई 1315 मीटर है और इसे बनाने में करीब 1500 करोड़ रुपये खर्च हुए। यह ब्रिज भूकंप-प्रवण क्षेत्र (सिस्मिक जोन-V) और तेज हवाओं को भी झेलने में सक्षम है।
वंदे भारत ट्रेन में एंटी-फ्रीजिंग तकनीक, सब-जीरो हीटिंग सिस्टम, और 360 डिग्री घूमने वाली सीटें दी गई हैं। चेयर कार का किराया ₹715 और एग्जीक्यूटिव क्लास का ₹1320 तय किया गया है। यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी भोजन और आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी।