Udayprabhat
Breaking Newsउत्तर प्रदेशक्राइम

Uttarpradesh News: मेरठ में 12वीं की छात्रा की निर्मम हत्या, धड़ रजबहे में मिला, सिर की तलाश जारी…जांच में जुटी पुलिस

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। परतापुर क्षेत्र के बहादरपुर गांव स्थित रजबहे में एक 12वीं कक्षा की छात्रा की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव निवासी 17 वर्षीय आस्था उर्फ तनिष्का के रूप में हुई है।

गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने छात्रा का धड़ रजबहे में पड़ा देखा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। मृतका की सलवार की जेब से एक कागज का टुकड़ा मिला, जिस पर एक मोबाइल नंबर लिखा था। पुलिस ने जब उस नंबर पर कॉल किया, तो वह नंबर नंगली साधारण गांव के एक किशोर का निकला। उसने छात्रा को अपनी दोस्त बताया और शव की पुष्टि की।

हत्या में परिवार पर शक:

पुलिस जांच में सामने आया कि छात्रा के एक युवक से प्रेम-प्रसंग की बात परिजनों को नागवार थी। इसी के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने छात्रा की मां, दो नाबालिग भाइयों, दो मामाओं और ममेरे भाई मंजीत उर्फ मोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। परिजन छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट न देने और अन्य सवालों के संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए।

पुलिस का कहना है कि परिजन हत्या की पुष्टि से इनकार कर रहे हैं, जबकि किशोर दोस्त ने शव की पहचान आस्था के रूप में की है। फिलहाल पुलिस छात्रा का सिर बरामद करने के लिए जानी गंगनहर में तलाशी अभियान चला रही है।

पुलिस का बयान:

एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि कुछ लोगों से पूछताछ में अहम सुराग मिले हैं और ममेरे भाई मंजीत ने जांच में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Comment