श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया नए यूजीसी दिशा-निर्देशों के तहत की जा रही है। विवि ने हाल ही में प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कराई है और अब परिणाम जारी करने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही विवि द्वारा उत्तर कुंजी भी जारी कर दी गई है।
पीएचडी प्रवेश के लिए इस बार नए मापदंड तय किए गए हैं। यूजीसी-नेट, सीएसआईआर-नेट, गेट, सीईईडी, आईसीएआर, डीएसटी-इंस्पायर या समकक्ष राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के माध्यम से फेलोशिप या छात्रवृत्ति प्राप्त अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा से छूट दी जाएगी। इन छात्रों के चयन के लिए स्नातक में प्राप्त अंकों का 30%, स्नातकोत्तर में 40% और साक्षात्कार में 30 अंकों के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा।
वहीं, विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित अन्य अभ्यर्थियों के लिए प्राप्त अंकों का 70% और साक्षात्कार के 30 अंकों के आधार पर मेरिट तय की जाएगी।
प्रवेश परीक्षा समन्वयक डॉ. प्रीतम सिंह नेगी के अनुसार, परिणाम घोषित होने के बाद विश्वविद्यालय के बिड़ला, पौड़ी एवं टिहरी परिसरों सहित संबद्ध महाविद्यालयों की 400 से अधिक पीएचडी सीटों पर नए मानकों के तहत प्रवेश दिए जाएंगे।