सोनम रघुवंशी में ही करवाई थी पति राजा की हत्या, 17 दिन से थी गायब सुपारी देकर पति को मरवाया
शिलांग: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया है। मेघालय के चेरापूंजी इलाके में इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी हत्याकांड का खुलासा हो गया है। हनीमून पर मेघालय पहुंचे राजा रघुवंशी की 23 मई को रहस्यमयी हालात में हत्या हो गई थी। कुछ दिन बाद उनकी डेडबॉडी सोहरारिम घाटी में बरामद हुई थी।
राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को सोनम रघुवंशी से हुई थी और दोनों हनीमून मनाने शिलांग पहुंचे थे। इसके बाद कपल लापता हो गया था।
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि पुलिस ने सात दिन के भीतर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें राजा की पत्नी सोनम भी शामिल है। मध्य प्रदेश से तीन अन्य हमलावरों को भी पकड़ा गया है, जबकि एक महिला ने आत्मसमर्पण किया है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए अभियान जारी है।
डीजीपी आई. नोंगरांग ने बताया कि सोनम के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं और फिलहाल उसे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है।
मामले में एक गाइड ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि उसने कपल को तीन अन्य पुरुषों के साथ देखा था, जो हिंदी में बात कर रहे थे। यह जानकारी पुलिस को समय रहते दी गई थी।
8 जून को मेघालय सरकार के मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक ने कहा कि राज्य सरकार न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं, पीड़ित परिवार ने इस केस की सीबीआई जांच की मांग उठाई है।
राजा रघुवंशी के भाई विपुल रघुवंशी और सास संगीता रघुवंशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि मामले की गहराई से जांच हो ताकि राजा को न्याय और सोनम की सच्चाई सामने लाई जा सके। उनका आरोप है कि राज्य पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है।