Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandक्राइम

Uttarakhand: ईद के दिन खून से सनी सड़क: मंगलौर में युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या, आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

मंगलौर: ईद की खुशियों के बीच मंगलौर कस्बा उस वक्त दहशत और मातम में डूब गया जब मोहल्ला पठानपुरा में एक युवक की सरेआम बेरहमी से हत्या कर दी गई। चश्मदीदों के अनुसार, युवक पर पहले चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए गए, फिर उसका गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया।

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक और मृतक के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी, जिसकी वजह से आरोपी ने मौके पर ही अपना बदला ले लिया। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक सीधे थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया।  सूचना मिलते ही एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

ईद जैसे पवित्र पर्व पर हुई इस नृशंस वारदात से कस्बे में शोक और आक्रोश का माहौल है। क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

Leave a Comment