Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandदुनियादेश

IMA पासिंग आउट परेड में 419 युवा अफसर भारतीय सेना में शामिल, 32 विदेशी कैडेट्स ने भी किया दीक्षांत

देहरादून: देशभक्ति से ओतप्रोत और अनुशासन के प्रतीक भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) की भव्य पासिंग आउट परेड शनिवार सुबह देहरादून में आयोजित हुई। इस ऐतिहासिक समारोह में 419 भारतीय जेंटलमैन कैडेट्स भारतीय सेना का हिस्सा बने, जबकि भारत के 9 मित्र देशों के 32 विदेशी कैडेट्स भी अकादमी से पास आउट हुए।
परेड की शुरुआत सुबह 6:38 बजे चेटवुड भवन के सामने स्थित ड्रिल स्क्वायर में मार्कर्स कॉल के साथ हुई। इसके बाद कंपनी सार्जेंट मेजरों ने अपने-अपने स्थान ग्रहण किए और 6:42 बजे कैडेट्स ने एडवांस कॉल के साथ अनुशासित कदमताल करते हुए मैदान में प्रवेश किया।

श्रीलंका के सेना प्रमुख बने रिव्यूइंग ऑफिसर:

इस वर्ष की पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि एवं रिव्यूइंग ऑफिसर श्रीलंका के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासंथा रोड्रिगो रहे। विशेष बात यह रही कि वे स्वयं 1990 में IMA के 87वें कोर्स से पास आउट हुए थे, और वर्षों बाद उसी स्थान पर रिव्यूइंग ऑफिसर बनकर लौटे। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया।

कुल 451 कैडेट्स हुए पास आउट:

इस बार IMA से कुल 451 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए, जिनमें से 419 भारतीय और 32 विदेशी कैडेट्स हैं। यह दीक्षांत समारोह 156वें नियमित कोर्स और 139वें तकनीकी स्नातक कोर्स के लिए था। परेड के बाद पीपिंग और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसके साथ ही ये युवा सैन्य अधिकारी देश सेवा के लिए पूर्णतः तैयार हो गए।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

स्वॉर्ड ऑफ ऑनर और सिल्वर मेडल: कैडेट अनिल नेहरा

गोल्ड मेडल: रोनित रंजन

ब्रॉन्ज मेडल: अनुराग वर्मा

टीईएस सिल्वर: कपिल

टीजी सिल्वर: आकाश भदौरिया

IMA की यह परेड न केवल सैन्य परंपराओं की प्रतीक है, बल्कि यह उन युवा सैन्य अधिकारियों के लिए गौरव का क्षण होता है, जो देश सेवा के कठिन और अनुशासित मार्ग पर पहला कदम रखते हैं।

Leave a Comment