Udayprabhat
Breaking Newsक्राइम

काशीपुर: सेवानिवृत्त कर्मचारी ने करी पत्नी की हत्या, बेटे ने तहरीर सौंपकर कार्रवाई की करी मांग

काशीपुर : काशीपुर में जल संस्थान से सेवानिवृत्त कर्मचारी ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बेटे ने तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

कोतवाली प्रभारी अमर चंद्र शर्मा के अनुसार मोहल्ला कटोराताल पूर्वी में ओमप्रकाश के मकान के निचले हिस्से में जल संस्थान से सेवानिवृत्त भगवान दास अपनी दूसरी पत्नी सुनीता (45) और उसके बेटे सनी (20) के साथ किराये पर रहता है। उसकी बेटी शिवानी मुंबई में रहती है। बुधवार शाम सुनीता घर में अकेली थी। इसी दौरान भगवान दास बाइक से आया। अचानक घर में शोर-शराबा होने पर जब मकान मालिक के परिजन मौके पर पहुंचे तो भगवान दास अपनी पत्नी सुनीता पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर रहा था।

लोगों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह बाइक छोड़ कर भाग गया। सूचना पर सीओ दीपक सिंह, एसएसआई, कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी विपुल जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतका के बेटे सनी ने तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment