Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

उत्तराखंड: पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, मुठभेड़ के बाद हुए गिरफ्तार

रूद्रपुर: पुलिस ने तमंचे और धारदार हथियार से लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। घायल बदमाशों से लूट की ज्वैलरी, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं. दोनों आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं. आरोपियों को इलाज के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पुलिस के मुताबिक 9 फरवरी की रात्रि में नानकमत्ता निवासी रईस अहमद ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि 3 अज्ञात बदमाश उसके घर में घुसे और हथियारों के बल पर घर में रखे ज्वैलरी और नकदी लूट ले गए.

देर रात टीम को सूचना मिली कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश उसी क्षेत्र में अपने हिस्से का माल लेने आ रहे हैं. सूचना पर टीम ने चेकिंग अभियान शुरू किया तो दो युवक बाइक में आते हुए दिखाई दिए. जब टीम द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए. जिसके बाद दोनों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई.

Leave a Comment