Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandweather

Uttarakhand Weather Update: अचानक बदला मौसम, हवा संग बूंदाबांदी से गिरा पारा; इन जिलों में बर्फ गिरने के आसार

उत्तराखंड: देहरादून समेत ज्यादातर जिलों में मौसम ने करवट ले ली है। सुबह से बादलों का डेरा है और दून में हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई है। जिससे पारे में गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को तपिश के बाद शनिवार को ठिठुरन लौट आई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की वर्षा के आसार हैं। यहां चोटियों पर कहीं कहीं हल्की बर्फबारी हो सकती है। जिससे समूचे उत्तराखंड में पारे में कमी आने के आसार हैं।

तापमान की स्थिति

शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस था. पंतनगर का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस रहा.

Leave a Comment