ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस पिकेट से टकरा गई. जहां लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई हैं।
ऋषिकेश के ब्रह्मानंद मोड़ पर एक ट्रैक्टर ट्राली ब्रेक फेल होने से बेकाबू हो गया. बेकाबू होने से ट्रैक्टर ट्राली ब्रह्मानंद मोड पर पुलिस पिकेट से टकरा गया. घटना में पुलिस पिकेट के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर ट्राली भी पलट गई. हादसे में ट्रैक्टर ट्राली का चालक घायल हो गया, जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर मौजूद करीब एक दर्जन लोग किसी तरह बच गए.
बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली पुलिस पिकेट से टकराया तो उससे दो सेकंड पहले तक पिकेट के पास करीब एक दर्जन लोग खड़े थे. जो बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली को देख समय रहते भाग खड़े हुए. जिससे उनकी जान बच गई. पल भर भी यदि देरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. ये पूरा हादसा एक घर में लगे सीसीटीवी की फुटेज में कैद हो गया. जिसके बाद हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.