Udayprabhat
accidentBreaking Newsउत्तर प्रदेश

प्रयागराज महाकुंभ से तीर्थयात्रियों को ले जा रही पर्यटक वैन ट्रक से टकराई, महिला सहित चार की मौत

प्रयागराज में महाकुंभ से तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक पर्यटक वैन शनिवार को गुजरात के दाहोद में हादसे का शिकार हो गयी. हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छह अन्य घायल हो गए. घायलों का अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस के अनुसार

इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर लिमखेड़ा के पास तड़के करीब सवा दो बजे दुर्घटना हुई. तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक पर्यटक वैन सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान अंकलेश्वर निवासी देवराज नकुम (49) और उनकी पत्नी जसुबा (47) तथा ढोलका निवासी सिद्धराज दभी (32) और रमेश गोस्वामी (47) के रूप में हुई है.

Leave a Comment