देहरादून: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से प्रारंभ हो गई है. बोर्ड परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल के छात्रों की इंग्लिश कम्युनिकेटिव लैंग्वेज एंड लिटरेचर की परीक्षा थी, तो वहीं 12वीं के छात्रों की एंटरप्रेन्योरशिप विषय की परीक्षा हुई।
देश भर में आज से CBSE बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. बोर्ड परीक्षा के पहले दिन उत्तराखंड में छात्र-छात्राएं परीक्षा को लेकर खासे उत्साहित दिखाई दिए.
बोर्ड परीक्षा से पहले ही खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम कर चुके हैं. साथ ही तमाम विद्यालयों में भी बोर्ड परीक्षा के लिए तनाव मुक्त होकर परीक्षा दिए जाने को लेकर तमाम सुझाव शिक्षकों की तरफ से दिए गए थे.