Udayprabhat
uttrakhand

श्रीनगर गढ़वाल: HNB यूनिवर्सिटी में होने वाला पुस्तक मेला स्थगित: आयोजक ने कहा- RSS और ABVP ने नहीं होने दिया

उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाला किताब कौथिक कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। कार्यक्रम रद्द होने पर आयोजनों ने इस पर आपत्ति जताई है। यह कार्यक्रम श्रीनगर HNB यूनिवर्सिटी में 15 और 16 फरवरी को आयोजित किया गया था.   उत्तराखंड समूह द्वारा पुस्तक मेला यूनिवर्सिटी में लाइब्रेरी के पास होना था। मेला का को – ऑर्गेनाइजेशन डिपार्टमेंट ऑफ़ लाइब्रेरी साइंस था।

मेले के आयोजक दीप पंत ने कहा कि हम 12 पुस्तक मेलों का सफल आयोजन कर चुके हैं यह 13वां पुस्तक मेला था। क्यों पुस्तक मेला पहले जनवरी में आयोजित किया जाना था। लेकिन चुनाव की वजह से इस पोस्टपोंड कर 15 और 16 फरवरी को करना तय किया गया। लेकिन यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र संगठनों ने इसको लेकर VC साहब के पास आपत्ति जताई।

इसके बाद संस्था द्वारा पुस्तक मेला रामलीला मैदान श्रीनगर में करने का निर्णय लिया गया.
15- 16 फरवरी की रामलीला मैदान में परमिशन भी मिल गई थी. लेकिन यहां भी एक संगठन द्वारा पुस्तक में लिखो नहीं करने दिया गया।

Leave a Comment