Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandदेहरादून

देहरादून: ब्राह्मण समिति ने किया मेयर सौरभ थपलियाल का अभिनन्दन

देहरादून: अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति, हरि कथा आयोजन समिति देवभूमि उत्तराखंड में देहरादून नगर निगम के  नव निर्वाचित मेयर माननीय सौरभ थपलियाल जी का अभिनन्दन आज नगर निगम देहरादून मेयर कक्ष मे किया गया।

समिति के केंद्रीय अध्यक्ष ने प्रेस को बताया की समिति के सदस्य केदारनाथ धाम के पंडित शशांक उपाध्यय जी, पंडित अजय चंदौला जी पंडित आयुष बडोनी जी पंडित सौरभ सेमवाल जी ने वैदिक मंत्रो के साथ मेयर को तिलक कर रक्षा सूत्र बाँधा। समिति संरक्षक श्री एम सी शर्मा, श्रीमती आभा बड़थवाल जी व श्रीकांत श्री जी द्वारा नव निर्वाचित मेयर देहरादून को अंगवस्त्र प्रदान किया गया, समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा व केंद्रीय सचिव रूचि शर्मा द्वारा प्रतीक चिन्ह के रूप मे श्री राम मंदिर अयोध्या की एक प्रतिमा भेंट कर प्रभु राम से प्रेरणा ले एक सभ्य समाज की स्थापना मे अपना योगदान देते हुए कार्य करने का आग्रह किया। देवभूमि ब्राह्मण नारी शक्ति की प्रभारी श्रीमती राजगीता शर्मा जी,अध्यक्ष श्रीमती भारती जोशी जी, महासचिव श्रीमती मधु शर्मा जी के साथ उनकी कार्यकारणी ने मेयर को पुष्प गुच्छ प्रदान किया।

समिति के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री अभय उनियाल जी, महासचिव डॉ अजय वासिष्ठ जी ने अपनी कार्यकारणी के साथ मेयर को समिति का पटका प्रदान कर उनको समिति मे एक संरक्षक बनने का निमंत्रण पत्र दिया। समिति के जिला महासचिव श्री राजेश शर्मा जी ने जिला कार्यकारणी के साथ मेयर को मिष्ठान खिला उनको 8 मार्च के होली उत्सव मे मुख्य अतिथि के रूप मे पधारने का निमंत्रण पत्र दिया तथा समिति की पत्रिका देवभूमि ब्राह्मण संजीवनी के छ अंक प्रदान किये समिति के देहरादून महानगर अध्यक्ष  राजेश पंत जी ने अपनी कार्यकारणी के साथ मेयर को पौधा भेंट कर देहरादून के पर्यावरण की रक्षा करने का आग्रह किया।

समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने मेयर को उपस्थित समिति सदस्यों का परिचय दिया तथा समिति के द्वारा किये जा रहे समाज व धर्म उपयोगी कार्यों की जानकारी दीं।
समिति ने मेयर से आग्रह किया की देवभूमि की राजधानी देहरादून को कूड़े से विनाश नहीं बल्कि कूड़े से भी नगर को वरदान के रूप मे उपयोग मे लाए जाने के प्रयास किये जाए। कूड़े को खाद बना देहरादून के पर्यावरण की रक्षा मे उसका उपयोग किया जाए व तकनिकी माध्यम से कूड़े को और अधिक उपयोगी बनाया जाय । ब्राह्मण समाज सदैव एक सभ्य समाज की स्थापना मे अपना योगदान देता आया है अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति सभी समाज उपयोगी कार्यों मे नगर निगम देहरादून का सहयोग करेगी।

Leave a Comment