Udayprabhat
uttrakhandएजुकेशन

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाएं कल से होंगी शुरू

रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. इस बार परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए प्रशासन ने धारा 163 लागू की है.

165 संवेदनशील और 5 अति संवेदनशील केंद्र: उत्तराखंड में इस बार कुल 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 165 संवेदनशील और 5 अति संवेदनशील केंद्र शामिल हैं. इसके अलावा 49 एकल केंद्र और 1,196 मिश्रित केंद्र भी बनाए गए हैं.

इस साल 10वीं कक्षा में 1,36,688 छात्र, जबकि 12वीं कक्षा में 1,09,099 छात्र परीक्षा देंगे. हाईस्कूल में 1,14,420 संस्थागत छात्र और 2,268 व्यक्तिगत छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. जबकि, इंटरमीडिएट में 1,05,298 संस्थागत छात्र और 4,401 व्यक्तिगत छात्र परीक्षा देंगे.

Leave a Comment