Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

उत्तराखण्ड:फर्जी वेवसाईट के जरिये जॉब का लालच देकर युवाओं से धोखाधड़ी करने वाले साईबर ठग गिरफ्तार

देहरादून: प्रेमनगर क्षेत्र से एक साईबर ठग अपनी फर्जी बेवसाइट न्यूट्रिनो लैब के जरियें देशभर में कई युवाओं से धोखाधड़ी की घटनाएं कर रहा था। इन शिकायतों का संज्ञान लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा अपनी एसटीएफ टीम से इस साईबर ठग के विरूद्ध जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ऑन लाइन पोर्टल 1930 पर शिकायतों में दर्ज साईबर ठग के मोबाईल नम्बरों और बैंक खातों का विष्लेषण करने साथ साथ शिकायत करने वाले युवाओं से सम्पर्क करने पर पीड़ितों द्वारा बताया गया कि यह साईबर ठग पहले उन नवयुवकों से लिंक्डन एकाउन्ट के माध्यम से सम्पर्क करता है, फिर उन्हें अपनी कम्पनी में जॉॅब देने के नाम पर इन्टरव्यू लेकर अपनी कम्पनी न्यूटिरिनो लैब से ही पैनटेब खरीदने के लिये बाध्य कर उनसे 5000 से 6000 रूपये ऐंठ लेता और फिर उनको ब्लॉक कर देता है।

इस साईबर ठग की लगातार की गतिविधियों का पता करने पर ज्ञात हुया कि यह प्रेमनगर क्षेत्र स्थित एक शिक्षण संस्थान में इंजीनियंरिंग का छात्र है, जिसको एसटीएफ टीम द्वारा कल देर रात प्रेमनगर थाना क्षेत्र से पकड़ कर उसके कब्जे से 01 अदद लैपटाप, 01 मोबाईल फोन, 2 अदद पैनटेब, 04 अदद बैंक कार्ड, 02 अदद चौक बुक, 01 डायरी 01 किये गये बरामद किये गये हैं। पकड़े गये साइबर ठग कृपाल शर्मा निवासी सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल के विरूद्ध थाना प्रेमनगर पर एसटीएफ के उपनिरीक्षक विपिन बहुगुणा द्वारा धोखाधड़ी और आईटीएक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

एसटीएफ की पूछताछ में साईबर ठग के दो करन्ट एकाउन्ट की भी जानकारी हुयी है जिनकी छानबीन से पता चलेगा कि उसके साईबर अभियुक्त से पूछताछ का विवरण- पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा अपने लिंकडेन एकाउन्ट नम्बर पर बेरोजगार युवक-युवतियों से सम्पर्क कर उनको अपनी कम्पनी में ऑन लाईन जॉब का लालच देते हुये उन्हे बताया जाता था कि उन्हे विभिन्न विषयो जैसे भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान तथा अन्य विषयों पर प्रश्न उपलब्ध कराये जायेगे, जिनके सही उत्तर की विडियो बनाकर उन्हे वेबसाईट पर अपलोड करनी है जिसका उन्हे भुगतान किया जायेगा।

Leave a Comment