Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

उत्तराखंड: लक्सर रेलवे फाटक पर फंसी गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली, 80 मिनट खड़ी रही ट्रेन

लक्सर: हरिद्वार रेलवे फाटक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली फाटक पर फंस गई. जिसकी वजह से एक घंटे से ज्यादा ट्रेन बाधित रही. मौके पर पहुंची आरपीएफ ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली को हटाकर रेल यातायात को चालू किया.

रुड़की लक्सर मार्ग पर बहादुरपुर रेलवे फाटक पर गन्ने से भरी ओवरलोडेड ट्रैक्टर ट्रॉली का अचानक हुक टूट गया. हुक टूट जाने के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली रेलवे फाटक पर 1 घंटे से अधिक समय तक खड़ी रही. रेलवे गेटमैन ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी. सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह क्रेन के माध्यम से रेलवे लाइन को साफ कराया गया. इसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका. इस दौरान लक्सर रेलवे स्टेशन पर 80 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही. ये ट्रेन लखनऊ से देहरादून जा रही एक्सप्रेस ट्रेन थी. इस ट्रेन में सवार यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा

Leave a Comment