देहरादून:कांग्रेस पार्टी ने (आज ) शनिवार को 6 नंबर पुलिया जोगीवाला चौक पर प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन किया, इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आशीष नौटियाल, कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कहा कि भाजपा की जितनी भी निंदा की जाए कम है और इसके लोग आए दिन प्रदेशवासियों का अपमान करने में लगे रहते हैं। पहाड़ वासी इस प्रकार के कृत्य को कभी भी स्वीकार नहीं करेंगे इनके खिलाफ इस प्रकार के धरना प्रदर्शन रेली़यां जारी रहेगी यह लोग गुंडागर्दी के बल पर राज्य वासियो का मुंह बंद करना चाहते हैं परंतु कांग्रेस उनके मंसूबों में इन्हें कभी भी कामयाब नहीं होने देगी.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मनीष कुमार ने कहा कि वित्त मंत्री ने पहाड़ वीडियो का अपमान किया है और जब से यह भाजपा की सरकार आई है तभी से यह जन विरोधी कार्य करती जा रही है प्रदेश में जन विरोधी कानून ला रही है और जिस प्रकार से यह लोग पहाड़ वासियों का अपमान कर रहे हैं उसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, आए दिन उनके नेता व उनके मंत्री राज्य वासी के विरोध अनर्गल टिप्पणियां करते रहते हैं जिससे प्रदेश की जनता में रोज व्याप्त है और इस प्रकार के कृत्य जनता कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी, धर्म और संस्कृति की बात करने वाली भाजपा आज राज्य वासी का अपमान करने में लगी हुई है ऐसे में हम प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि वित्त मंत्री को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए l