Udayprabhat
uttrakhand

उत्तराखंड का कार्तिक और जर्मनी की सोफिया, जिम कॉर्बेट में धूमधाम से हुई शादी..

रामनगर: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर के रहने वाले कार्तिक और जर्मनी की सोफिया की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। काम करने के दौरान दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। जिसके बाद करीब 7 साल बाद दोनों का प्यार शादी के बंधन तक पहुंच गया.

उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक खबर सामने आ रही है, यहां देसी लड़का विदेशी लड़की को बहू बनकर घर ले आया। रामनगर के जिम कॉर्बेट पार्क में काफी धूमधाम से विवाह संपन्न हुआ। काम करने के दौरान करीब आये कार्तिक और सोफिया की शादी के लिए दोनों ही परिवारों ने हामी भर दी। दोनों जहाज में जॉब करते थे उस दौरान दोनों में प्रेम हो गया अब 7 साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी की है। कार्तिक और सोफिया की शादी में, सोफिया के माता-पिता भाई बहन और करीब 28 रिश्तेदार जर्मनी से भारत आए, ताकि वह अपनी बेटी की शादी भारतीय रीति रिवाज के साथ देख सकें। वे लोग इससे पहले भी जिम कार्बेट पार्क में शादी समारोह में आ चुके हैं।

सोफिया को भारतीय संस्कृति बेहद पसंद

जर्मनी की दुल्हन सोफिया ने कहा कि उन्हें भारतीय संस्कृति परंपराएं बेहद पसंद है। वे बताती है कि उनको भारतीय खाना बहुत पसंद है. उन्होंने कहा कि शादी में भारतीय डांस और रीति रिवाज को निभाना उनके लिए बेहद खास रहा।

Leave a Comment