उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर नशे में धुत पूर्व फौजी ने अपनी पत्नी समेत अपने बेटे पर दरांती से हमला किया है। इतना ही नहीं बल्कि आरोपी पति ने अपने परिवार वालों को जिंदा जलाने का प्रयास भी किया । इस घटना को अंजाम देने के बाद फौजी मौके पर फरार हो गया। वहीं महिला ने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को देते हुए आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के बुखारी क्षेत्र के नवाड सैलानी फतेहपुर मुखानी का निवासी पूर्व फौजी अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहता है जो शराबी है। दरअसल शराबी पूर्व फौजी का प्लॉट उसकी पत्नी के नाम पर है जिसे वो अपने नाम पर दर्ज करवाना चाहता था लेकिन उसकी पत्नी उसकी बुरी आदतों के चलते बार-बार इससे इनकार कर रही थी और अपना प्लॉट उसके नाम नहीं करना चाहती थी। वहीं बीते 23 फरवरी की रात महिला घर पर साफ सफाई कर रही थी तभी इस बीच उसका पति नशे की हालत में घर पहुंचा और उसने सीधा हाथ में दरांती लेकर महिला के सिर पर हमला कर दिया जिससे वो बुरी तरह लहू लुहान हो गई। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान महिला का बेटा उसे बचाने के लिए दौड़ा तो महिला के पति ने उस पर भी दरांती से कई वार किए जिसके कारण बच्चे की अंगुलियां कट गई और दोनों बुरी तरह तड़पने लगे। लेकिन नशे में धुत फौजी इतने मे शांत नही हुआ और इसके बाद उसने गैस सिलेंडर खोलकर पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की। इस दौरान पत्नी और बच्चों ने किसी तरह घर से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। यह सब हंगामा देखकर आसपास के लोग उनके घर पर इकट्ठा हो गए जिन्हें देखकर आरोपी मौके पर फरार हो गया। इस घटना की जानकारी महिला ने पुलिस प्रशासन को दी। जिसकी तहरीर के आधार पर पुलिस प्रशासन ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।