Udayprabhat
uttrakhandक्राइम

उत्तराखंड: साइबर ठगों ने बुजुर्ग को रखा 30 घंटे डिजिटल अरेस्ट, बुजुर्ग को लगा 7 लाख का चूना

अल्मोड़ा:   उत्तराखंड समेत देश भर में साइबर ठगों ने ठगी का कुछ इस तरह का विस्तृत जाल बिछाया है जिससे लोगों का बचना दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है। दरअसल प्रदेश में रोजाना साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं जिस पर पुलिस प्रशासन लोगों को लगातार जागरुक कर रही है लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला अल्मोड़ा जिले से सामने आया है जहां पर साइबर ठगो ने मनी लांड्रिंग के नाम पर एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को 30 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट किए रखा इतना ही नहीं बल्कि उनके साथ सात लाख रुपए की ठगी की है ।

जानकारी के अनुसार जनपद अल्मोड़ा के लमगड़ा में स्थित बर्गला के निवासी 65 वर्षीय जीवन सिंह मेहता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते 11 जनवरी को उनके व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आया था। कॉलर ने बुजुर्ग को बताया कि उनके खिलाफ अशोक गुप्ता मनी लांड्रिंग केस के मामले में शिकायत दर्ज की गई है। उसके बाद कॉलर ने बुजुर्ग को बताया कि अब उनकी बात दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारी IPS राकेश कुमार से होगी, आरोपियों ने बुजुर्ग से कहा की जब तक वे ना कहें तब तक उन्हें कहीं भी आना जाना नहीं है, और इस बात को किसी से साझा करने के लिए भी मना किया।

बुजुर्ग ने पुलिस को आगे बताया कि कुछ समय बाद उनकी राकेश कुमार से बातकराई गई, जिसने बाते कि अशोक गुप्ता ने HDFC बैंक में जीवन सिंह मेहता के नाम से एक खाता खोला है, जिसमें 6.38 करोड़ रुपए का अवैध लेनदेन हुआ है। इस खाते में उनका आधार कार्ड भी लिंक है। अशोक गुप्ता मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 328 लोग शामिल हैं, जिनमें से मुख्य आरोपी अशोक गुप्ता सहित 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Comment