Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

उत्तराखंड : ना एसडीएम ना तहसीलदार, जनता परेशान छह माह से प्रभारियों के हवाले है बेरीनाग तहसील

पिथौरागढ़। बेरीनाग तहसील के नगरपालिका सहित 218 गांव पिछले 6 माह से अधिकारीविहीन हो रखी है।
तहसील के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपनी व्यक्तिगत समस्याओं सहित पेंशन पेयजल सडक स्वास्थ्य विभिन्न समस्याओं को लेकर परेशान हैं। वहीं कई लोग अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिलने भी जिला मुख्यालय पहुंचे।
पिछले 6 माह से यहां पर एसडीएम का कार्य प्रभारी ही देख रहे हैं। वर्तमान में बेरीनाग तहसील का कार्यभार डीडीहाट के एसडीएम के पास है, जिनके पास वर्तमान में 6 तहसीलों का कार्यभार भी है। वहीं तहसीलदार का पद भी लंबे समय से रिक्त है। बेरीनाग तहसील का कार्यभार गंगोलीहाट के तहसीलदार के पास है।
गंगोलीहाट विधायक फकीर राम टम्टा का कहना है कि बेरीनाग और गंगोलीहाट में स्थाई एसडीएम न होने के विषय में शासन को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही यहां पर स्थाई एसडीएम और तहसीलदार की नियुक्ति हो जाएगी।

Leave a Comment