Udayprabhat
accidentBreaking Newsuttrakhand

लोहाथल के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, शिक्षक सहित दो घायल

बेरीनाग। चौकोड़ी कोटमन्या पांखू मोटर मार्ग में लोहाथल के पास मंगलवार को शाम 4 बजे लगभग एक कार ग्रिड में रपटने के कारण सड़क से 50फीट नीचे जाकर एक पेड़ से रूक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। मिली जानकारी के कार चालक पांखू क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक नारायण और आंगनवाड़ी कार्यकत्री संगीता आर्या निवासी पांखू को हल्की चोट आई हैं। सीएससी बेरीनाग में संगीता का प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। यदि पेड़ से कार नहीं रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इन दिनों कोटमन्या पांखू मोटर मार्ग सडक सुधारीकरण का कार्य चल रहा है, जिस कारण मार्ग में जगह जगह ग्रिड और निर्माण सामग्री फैली हुई है। इससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।

Leave a Comment