श्रीनगर गढ़वाल: मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक ने एक व्यक्ति को मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है. इस व्यक्ति पर आरोप लगाया गया है कि वो बेवजह बेस अस्पताल के बारे में गलत, झूठी और भ्रामक बातें सोशल मीडिया पर प्रचारित कर रहा था. चिकित्सा अधीक्षक का आरोप है कि उक्त व्यक्ति वीडियो बनाकर संस्थान की छवि धूमिक कर रहा था.
बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने संस्थान और अस्पताल की ओर से खुद इस व्यक्ति के खिलाफ सोशल मीडिया में गलत, झूठी और भ्रामक बातें प्रचारित कर छवि को धूमिल करने पर मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि आगे भी अस्पताल में बिना किसी कारण जबरदस्ती वार्डों में आकर वीडियोग्राफी करना प्रतिबंधित होगा. इसके बाद भी यदि कोई ऐसा करता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सम्बन्धित धाराओं मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई की जाएगी.