हरिद्वार: ज्वालापुर स्थित मेडिकल स्टोर संचालक की दुकान पर ANTF (Anti-Narcotics Task Force) टीम ने छापा मारा है. ज्वालापुर पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा मारे गए छापे बड़ी मात्रा में नारकोटिक्स दवाइयां बरामद की गई हैं. मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स, ड्रग इंस्पेक्टर और ज्वालापुर पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. ज्वालापुर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया है. इस संयुक्त अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नारकोटिक्स दवाइयां बरामद की गईं. टीम ने मौके पर मौजूद दस्तावेजों की जांच की और मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया.
इसके साथ ही जिला प्रशासन और ड्रग विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अवैध नशीली दवाओं की बिक्री की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें, ताकि समाज को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके.