Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

बद्रीनाथ में बड़ी तबाही: माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर दबे बर्फ में

बद्रीनाथ में ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर दबे.
16 मजदूरों को बचाया गया, 41 की खोज जारी.
मौसम विभाग ने पहले ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया था.

चमोली: बद्रीनाथ में शुक्रवार को एक बड़ी तबाही देखने को मिली. यहां लगातार हो रही भारी बर्फबारी के बाद ग्लेशियर टूट गया. इससे सड़क निर्माण कार्य में लगे 57 मजदूर दब गए. हालांकि, 16 मजदूरों को बचा लिया गया है.

मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है. हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. निचले इलाकों में बारिश होने लगी है. दो दिन से बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण शुक्रवार दोपहर को यहां एक बड़ी तबाही मच गई. भारी बर्फबारी के बाद ग्लेशियर टूट गया. इससे 57 मजदूर बर्फ के नीचे दब गए. हालांकि, 16 मजदूरों को बचा लिया गया है.

जैसे ही प्रशासन और बीआरओ की टीम को जानकारी हुई, वैसे ही दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे. सचिव आपदा प्रबंधन विनोद सुमन ने बताया कि चमोली बद्रीनाथ धाम में माणा गांव के पास गलेशियर आने से 57 मजदूर दब गए. हालांकि 16 को बचा लिया गया है. बाकी 41 मजदूरों की ढूंढ खोज जारी है. वहीं, चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि संचार व्यवस्था काफी टॉप पर होने की वजह से सही-सही जानकारी नहीं मिल पा रही है.

Leave a Comment