Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

उत्तराखंड: ऑनलाइन गेमिंग एप पर अज्ञात युवक से दोस्‍ती करना युवती को पड़ा भारी, अश्‍लील वीड‍ियो बना कर किया ब्लैकमेल

देहरादून: दून की युवती की ऑनलाइन गेमिंग एप पर एक अज्ञात युवक से हुई दोस्ती.  उसके बाद युवक ने युवती की इंस्टाग्राम आइडी का नंबर लेकर कुछ अश्लील वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
इस मामले में डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर पुलिस स्टेशन में दी तहरीर में युवती ने बताया कि जनवरी 2025 में उसकी मयंक नामक के युवक से ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर मुलाकात हुई थी।
आरोपित ने उसका विश्वास हासिल करने के बाद उसका मोबाइल नंबर, स्वजनों के मोबाइल नंबर, यूपीआइ नंबर हासिल कर ल‍िया। वीडियो कॉलिंग के दौरान आरोपित ने उनकी कुछ अश्लील वीडियो भी बना ली और उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
आरोपित ने यह वीडियो कई युवकों को भेजे हैं, जोकि उनके स्वजनों व उसे परेशान कर रहे हैं। डालनवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment