Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में आज सरकारी विद्यालयों में 2347 पदों पर भर्ती का आ सकता है प्रस्ताव

देहरादून: उत्तराखंड में धामी सरकार की आज महत्वपूर्ण कैबिनेट की बैठक होनी है. इस बैठक में एक दर्जन से ज्यादा फैसले लिए जाएंगे. इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर मोहर लग सकती है.

बताया जा रहा है कि कैबिनेट में राज्य के सरकारी विद्यालयों में 2347 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती करने का महत्वपूर्ण प्रस्ताव सामने आ सकता है. ये प्रस्ताव शिक्षा विभाग के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. आपको बता दें कि पहले इन पदों को प्रयाग पोर्टल के माध्यम से भरा जाने की योजना थी. लेकिन अब तकनीकी परेशानियों के चलते यह प्रक्रिया जेम पोर्टल के माध्यम से करने का विचार किया जा रहा है.

Leave a Comment