Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को किया अरेस्ट, फायरिंग में एक बदमाश के पैर में लगी गोली

रुड़की: हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को अरेस्ट किया हैं.  जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया. वहीं दो बदमाश मौके से भाग कर गन्ने के खेत में घुस गए. पुलिस ने कांबिंग अभियान चलाकर फरार दोनों बदमाशों को भी तमंचे के साथ गन्ने के खेत से धर दबोचा. वहीं गोली लगने से घायल हुए. बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है. तीनों आरोपियों ने हाल ही में दो भाइयों को लंढोरा कस्बे में गोली मारी थी. जिनमें से एक भाई की मौत हो गई थी, पुलिस उसी समय से आरोपियों की तलाश कर रही थी.

बीती 28 फरवरी की देर शाम मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा कस्बे में कार सवार युवकों ने दो भाइयों ताजिम और इकराम पर गोली चला दी थी. गोली लगने के दौरान इकराम की मौत हो गई थी, जबकि उसका भाई ताजिम गंभीर रूप से घायल हो गया था. मामले में पुलिस ने मृतक के जीजा की तहरीर पर तीन नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.  पुलिस ने तीनों बदमाशों के कब्जे से एक मोटर साइकिल, 3 देशी तमंचे, जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

Leave a Comment