Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandदेहरादून

एसटीएफ ने 25 हजार का ईनामी अपराधी गुरदीप सिंह को हिमाचल प्रदेश के ऊना से किया गिरफ्तार

देहरादून: एसटीएफ ने बड़ी कार्यवाही करके 2020 से फरार होकर हिमाचल प्रदेश में फर्जी नाम व आधार कार्ड से परिवार छिपकर रह रहा था जिसे पुलिस ने हिमाचल से गिरफ्तार कर लिया है।
लम्बे समय से फरार अपराधी की गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये। इसी क्रम में एसटीएफ की कुमायूँ युनिट द्वारा कल थाना रुद्रपुर के 25 हजार रु. के ईनामी अपराधी गुरदीप सिंह उर्फ गुरप्रीत पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी सिंह हाईटेक इंजीनियर्स रुद्रपुर जनपद ऊधम सिंह नगर को सुदूर हिमाचल प्रदेश के थाना सदर, ऊना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए ईनामी की गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ की गठित टीम ने प्राप्त तकनीकी तथा भौतिक सूचनाओं का विश्लेषण करते हुये पिछले 01माह से काम करते हुए अपने अथक प्रयास से उक्त अपराधी की पहचान स्थापित की फिर टीम के द्वारा हिमाचल प्रदेश से उसकी गिरफ्तारी की गयी।
अभियुक्त गुरदीप सिंह अपने साथी के साथ मिलकर रक्षित कुमार से मकान व प्लाट दिखाने के नाम पर जालसाजी व धोखाधड़ी करके कुल 2737000 रु. की ठगी की गयी थी जिस सम्बन्ध में 22 नवम्बर 2020 को कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिसके बाद से ही अभियुक्त अपने परिवार के साथ फरार हो गया था। और पिछले 4 वर्ष से उसका कहीं कोई पता नही चल सका था। अब पुलिस ने अपराधी को हिमाचल से गिरफ्तार किया है।

Leave a Comment