चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत को चीन सीमा से जोड़ने वाले नीति मलारी नेशनल हाईवे पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां तपोवन से आगे सालधार के पास चट्टान का बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर गिर गया. राहत की बात ये है कि इस दौरान हाईवे से कोई गुजर नहीं रहा था. इस भूस्खलन में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान नहीं हुवा हैं।
बता दें कि सोमवार को नीती मलारी नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हुवा। नीति मलारी नेशनल हाईवे पर पहाड़ का बड़ा सा हिस्सा भरभराकर गिर गया. पहले पहाड़ से छोटे-छोटे पत्थर गिरे और फिर अचानक से पूरी पहाड़ी ही ढह गयी, जिसके बाद हाईवे पर चारों तरफ धूल का गुबार ही दिख रहा है. इस भूस्खलन के बाद से नीती घाटी में बसे गांवों के लोगों को थोड़ी मुश्किलों का सामना जरूर करना पड़ेगा. क्योंकि उनका संपर्क जिला और तहसील मुख्यालय से कट गया है। हालांकि बीआरओ के अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द से जल्द हाईवे को खोल दिया जाएगा.