श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय इस वर्ष भी पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. लेकिन अभी तक इसकी तैयारियां शुरू नहीं हुई हैं. वहीं, यूजी प्रवेश के लिए सीयूईटी का सर्कुलर जारी हो चुका है, जिससे छात्र असमंजस में हैं. वहीं छात्रसंघ अध्यक्ष जसवंत सिंह राणा ने विवि प्रशासन से जल्द पीजी प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की.
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने सीयूईटी के कारण अन्य राज्यों में परीक्षा केंद्र होने से छात्रों को कई परेशानियों सामने आई थी. जिसके बाद गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय खुद परीक्षा कराई थी. लेकिन इस बार अभी तक प्रवेश प्रक्रिया को लेकर कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं हुई है. छात्रसंघ अध्यक्ष जसवंत सिंह राणा ने विवि प्रशासन से जल्द से जल्द पीजी प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की. जिससे छात्रों को भ्रम की स्थिति से बचाया जा सके. जसवंत सिंह राणा ने कहा कि अगर परीक्षा में देरी हुई तो इसका असर शैक्षणिक सत्र पर पड़ेगा. साथ ही विवि के प्रवेश परीक्षा समन्वयक डॉ. प्रीतम सिंह ने पुष्टि की कि पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विवि ही प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. इस संबंध में जल्द ही अधिष्ठाता छात्र कल्याण की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे.