Udayprabhat
uttrakhand

उत्तरकाशी: साल्ला गांव के ग्रामीण जर्जर ट्राली से नदी पार करने को मजबूर हैं लोग

उत्तरकाशी: मोरी विकासखंड के साल्ला गांव के ग्रामीण वर्षो से ट्राली से नदी पार करने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक पुल और सड़क निमार्ण की कोई कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई है. बताया कि लोगों को हर समय ट्राली से नदी पार करनी होती है.

यह गांव ग्राम पंचायत सरास के तहत आता है और वहां पर करीब 40 परिवार निवास करते हैं. जहां लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पुल और सड़क निर्माण ना होने से जान हथेली पर रखकर लोगों को ट्राली से टौंस नदी पार करनी पड़ती है.. ग्रामीणों का कहना है कि इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी गांव में सड़क निर्माण कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई है। उनका कहना है कि सुनवाई न होने के कारण आज भी वह मूलभूत विकास से कोसों दूर हैं.

Leave a Comment