चमोली: चमोली जिले के थाना थराली के ग्वालदम में एक घर में अचानक आग लग गई. वहीं आग की चपेट में आने से दादी और पोती की झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई. आग लगने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि वो आग पर काबू नहीं पा सके. वहीं घर में आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताया जा रहा है.
थराली तहसील के अंतर्गत करूंड़पानी गांव में एक घर में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से दादी और पोते की घर के अंदर जलकर मौत हो गई। मौके पर प्रशासन की टीम ने शवों का पंचायतनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं.
मौके पर प्रशासन की टीम और विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा घटना की जांच की जा रही है. घर में आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताया जा रहा है.
बीती देर रात करीब साढ़े 3 बजे सूचना मिली कि मध्य रात्रि 1:00 बजे के करीब ग्वालदम के पास करूंड़पानी गांव में एक घर पर आग लग गई हैं. जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम को भेजा गया. घटना में हरमा देवी ( उम्र 80) दादी और अंकित (उम्र 10) साल पोते की मौत हुई हैं।