हल्द्वानी: हल्द्वानी में एक ही दिन चार लोगों की अलग-अलग जगहों पर मौत हो गई।
किसी ने जहर खाकर जान दी तो किसी ने परिवार से नाराजगी में फंदा लगा लिया। एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। गुरुवार को चारों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंपा गया।
बुजुर्ग ने की आत्महत्या
कालाढूंगी थानाक्षेत्र के धमोली निवासी देवीदत्त (57) ने बुधवार को जहर खा लिया। परिवार वाले उन्हें लेकर अस्पताल आए, लेकिन यहां उनकी मौत हो गई।
किशोरी ने की खुदकुशी
मुखानी थाना क्षेत्र के कुसुमखेड़ा के नारायन नगर निवासी 17 वर्षीय एक किशोरी का विवाद बुधवार को अपने घर वालों से हो गया। उसने खुद को कमरे में बंद किया और फंदा लगा कर दी अपनी जान ।
जहर खाकर मौत को लगाया गले
चोरगलिया थाना क्षेत्र के नयागांव संभल निवासी कैलाश चंद्र (60) ने बुधवार को जहर खाकर ली अपनी जान।
सड़क पर पड़े मिले व्यक्ति की मौत
लालकुआं क्षेत्र की बंगाली कॉलोनी तिवारी नगर में चार मार्च को प्रेमपाल सड़क से थोड़ी दूरी पर पड़े मिले थे, जब लोगों ने उन्हें देखा तो उनकी हालत गंभीर थी, अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।