मुरादाबाद: हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी को मुरादाबाद पुलिस और यूपी ATS की सयुंक्त टीम ने गिरफ्तार किया है.
जम्मू-कश्मीर के जनपद पुंछ का रहने वाला उल्फत हुसैन राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहा है. उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था. वह 18 साल से फरार चल रहा था. 2001 में गिरफ्तार होने के बाद वह फरार हो गया था. एटीएस सहारनपुर यूनिट और मुरादाबाद पुलिस के संयुक्त प्रयास से उसे गिरफ्तार किया गया है.
आतंकवादी उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल ने 1999-2000 में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकी ट्रेनिंग ली थी. फिर मुरादाबाद आकर किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. जांच में पता चला कि उल्फत हुसैन हिजबुल मुजाहिद्दीन का सक्रिय सदस्य रह चुका है. गिरफ्तार आतंकी से जांच एजेंसियों की पूछताछ जारी है. सुरक्षा एजेंसियां यह जांच कर रही हैं कि क्या वह किसी नए आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा था या किसी बड़ी साजिश की तैयारी में था. उसे जल्द ही कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
आतंकी उल्फत हुसैन के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी मिले हैं. मुरादाबाद पुलिस के अनुसार आतंकी के पास से 01 एके-47 और 01 एके-56 रायफल, 02 पिस्टल (30 बोर), 12 हैंड ग्रेनेड, 39 टाइमर, 50 डेटोनेटर, 37 बैटरियां, 29 किलो विस्फोटक पदार्थ, 560 जिंदा कारतूस और 08 मैगजीन मिले हैं.