देहरादून: भाजपा ने सोमवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर संगठन को और मजबूत करने का कदम उठाया है। इस बार पार्टी ने कई नए चेहरों को जिम्मेदारी सौंपी है।
नव नियुक्त जिलाध्यक्षों की सूची:
रुद्रप्रयाग: भारत भूषण भट्ट
चंपावत: गोविंद सामंत
नैनीताल: प्रताप बिष्ट
देहरादून: सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल
पिथौरागढ़: गिरीश जोशी
उधमसिंह नगर: कमल जिंदल
टिहरी: उदय सिंह रावत
चमोली: गजपाल बर्तवाल
बागेश्वर: प्रभा गड़िया
अल्मोड़ा: महेश नयाल
काशीपुर: मनोज पाल
पौड़ी: कमल किशोर रावत
देहरादून ग्रामीण: मीता सिंह
ऋषिकेश: राजेंद्र तड़ियाल
कोटद्वार: राजगौरव नोटियाल
उत्तरकाशी: नागेंद्र चौहान
रुड़की: डॉ. मधु