हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र जजी कोर्ट के सामने रविवार देर शाम युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक तमंचा भी बरामद किया है.
पुलिस की टीम ने मुखानी थाना के बासनी क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के जांच पड़ताल और आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि गोली मारने वाला मुख्य आरोपी सुमित बिष्ट उर्फ बाली अपराधी प्रवृत्ति का है. उसके ऊपर हल्द्वानी कोतवाली में हत्या का प्रयास, बलवा, छेड़छाड़ सहित 16 मामले पंजीकृत है.
एसएससी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया गोली मारने वाला आरोपी सुमित बिष्ट उर्फ बाली की पत्नी पिछले महीने हुए नगर निगम चुनाव में पार्षद पद की प्रत्याशी के लिए खड़ी हुई थी. चुनाव के दौरान हनी प्रजापति से आरोपी का विवाद भी हुआ. इसके बाद से आरोपी सुमित बिष्ट हनी प्रजापति को मारने का प्लान बना रहा था. रविवार रात जजी कोर्ट के सामने हनी प्रजापति के सिर में गोली मार दी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसे कब्जे से 32 बोर का एक अवैध तमंचा और फायरिंग के दौरान प्रयोग की गई कार भी बरामद की.