Udayprabhat
Breaking Newsदेश

दिल्ली के आनंद विहार में झुग्गियों में आग लगने से तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत

नई दिल्ली: दिल्ली के आनंद विहार इलाके में झुग्गी-झोपड़ियों में आग लगने की घटना सामने आई है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार में एजीसीआर एन्क्लेव के पास एक अस्थायी टेंट में भीषण आग लगने से तीन लोगों की जलकर मौत हो गई है. दिल्ली अग्निशमन सेवा को मंगलवार सुबह 2:22 बजे एक फायर कॉल मिली जिसके बाद तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, आग पर काबू पा लिया गया.

मृतकों की पहचान जग्गी (30) और उनके भाई श्याम सिंह (40) और कांता प्रसाद (37) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के औरैया के रहने वाले थे और यहां मजदूरी करते थे. उन्होंने बताया कि आग के कारण दम घुटने से तीनों की मौत हुई है.

Leave a Comment